State Bank of India ने पानीपत के विभिन्न सरकारी स्कूलों में वाटर कूलर व पंखे वितरित किए

0
408
State Bank of India
State Bank of India
Aaj Samaj (आज समाज),State Bank of India, पानीपत : भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा गुरुवार को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत पानीपत के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पानी पीने के कूलर व पंखे वितरित किए गए। इस सामान का वितरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बुआना लाखु (पानीपत), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खंडरा (पानीपत), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रैर कलाँ (पानीपत), राजकीय उच्च कन्या विद्यालय, कवि (पानीपत) में किया गया। इस अवसर पर रमा शंकर (क्षेत्रीय प्रबन्धक, पानीपत), भूपेंद्र कुमार (मुख्य प्रबंधक), शाखा प्रबंधक (बुआना लाख व मडलौडा) व सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।