राज चौधरी, पठानकोट :
गवर्नमेंट प्राईमरी स्मार्ट स्कूल चश्मा में  सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर पंजाब सरकार की ओर से स्कूल के हेड टीचर प्रवीण सिंह को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया । और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे समानित किया गया।जानकारी देते चेयरपर्सन मीना कुमारी ने बताया कि हेड टीचर परवीन सिंह ने दिन रात मेहनत कर गवर्नमेंट प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्मा का रूप बदल दिया है । यही कारण है कि लगातार इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है ।जोकि क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य रितु देवी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चश्मा के प्रिंसिपल दर्शन सैनी, लेक्चरर अश्विनी सैनी, विजय कुमार,मास्टर सुदर्शन सिंह, वरिंदर कुमार, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, बलकार सिंह,मुन्ना , पवन कुमार, डिंपी ,सविता देवी, कमलेश कुमारी, रमनदीप कौर , निशा बाला, शीला देवी सहित समूह स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।