एससीबीसी शिक्षक संघ द्वारा राज्य पुरस्कार विजेता डॉ. बिंदु कैंथ व डॉ करनारणा को किया सम्मानित

0
425
State award winners Dr. Bindu Kainth and Dr. Karnara honored
State award winners Dr. Bindu Kainth and Dr. Karnara honored

नवांशहर /जगदीश :
एससी बीसी शिक्षक संघ और लोक एकता फ्रंट जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बंगा में एक समारोह का आयोजन किया। जिसमें राज्य पुरस्कार विजेता डॉ. बिंदु कैंथ और यूएनओ सम्मानित डॉ. हरभजन सिंह करनाणा को सम्मानित किया गया।

डॉ. बिंदु कैंथ व डॉ. करनारणा को किया सम्मानित

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईबीसी अध्यापक यूनियन के अध्यक्ष रामकिशन पर लीज की तथापू र्व जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह ने की । जत्थेबंदी के जिलाध्यक्ष राम किशन पल्ली झिक्की ने कहा कि जिला शहीद भगत सिंह नगर के सभी राज्य पुरस्कार विजेताओं को इस संगठन द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया गया है। राजिंदर कुमार मुकंदपुर राज्य पुरस्कार विजेता और अशोक कुमार बीपीओ बंगा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, नीरज कुमारी भंगल युवा राज्य पुरस्कार विजेता और आज डॉ. बिंदु कंठ राज्य पुरस्कार विजेता और डॉ. हरभजन सिंह कर्नाणा को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह नवांशहर ने कहा कि राज्य पुरस्कार प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं है, यह शिक्षक की मेहनत को उभारता है । उन्होंने डॉ. हरभजन करनाणा और डॉ. बिंदु को राज्य पुरस्कार विजेता को होने पर बधाई दी और उन्हें अभी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। व्याख्याता सुरजीत सैम्पल ने मंच संचालन बखूबी किया।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर दिलबाग सिंह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नवांशहर, राम किशन पल्ली झिक्की, देस राज नौराद, राज्य पुरस्कार विजेता परविंदर भंगल, राज्य पुरस्कार विजेता राजिंदर कुमार मुकंदपुर, सतपाल रतना, गीतकार माखन बखलोर, प्राचार्य जसवीर सिंह, व्याख्याता कृष्ण खटकर, डॉ. परमजीत रत्तू.डॉ बिंदु कंठ , हरभजन सिंह कर लेक्चरर कश्मीर सिंह, लेक्चरर कृष्ण खटकर, लेक्चरर मनजिंदर सिंह, विजय कांगरोड, विजय खानपुर, परमजीत झामट, तीर्थ राम, लेक्चरर सतवीर सिंह, राम लाल भुट, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रमेश कुमार पीटीआई, सतनाम रतना, टोडरमल, सुरेश कुमार चौहान, नवीन करीहा, कमल, नितिन मुकंदपुर, भगवान दास जसोमजारा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नेपाल बॉर्डर से पकड़ा शूटर दीपक

ये भी पढ़ें :  खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत

ये भी पढ़ें : पंचायती राज चुनाव में बीसी (ए) आरक्षण के लिए 12 को होने वाला ड्रा स्थगित

ये भी पढ़ें : गांव झिंगडा में गुरदास मान ने कीले पंजाबी संगीत

ये भी पढ़ें : फर्जी प्रमाण पत्र वाले डॉक्टर के हवाले चला रहा था ब्लड बैंक

 Connect With Us: Twitter Facebook