State Award to Divyangjan Teacher of Barnala बरनाला के दिव्यांगजन अध्यापक को स्टेट अवार्ड

0
622
State Award to Divyangjan Teacher of Barnala

अखिलेश बंसल, बरनाला:

State Award to Divyangjan Teacher of Barnala: सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग पंजाब की तरफ से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के मौके पर मलेरकोटला में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह के दौरान जिला बरनाला के दिव्यांगजन दिनेश कुमार पुत्र हेमराज को स्टेट अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया है। दिनेश कुमार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खड्डी कला में पंजाबी के अध्यापक हैं, जो नेत्रहीन हैं।

State Award to Divyangjan Teacher of Barnala

उन्हें यह अवार्ड कैबिनेट मंत्री श्रीमती रजिया सुलताना ने अध्यापन क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं निभाने के बदले दिया है। इस मौके पर सरकार व प्रशासन की तरफ से कई आलाकमान अधिकारी भी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डा. तेआवासप्रीत कौर ने दी है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अध्यापक दिनेश कुमार को स्टेट अवार्ड मिलने से जिला का कद ऊंचा हुआ है।

Also Read : Karnal Range IG Mamta Singh : सामाजिक बदलाव में नारी शक्ति महत्वपूर्ण

Connect With Us: Twitter Facebook