इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
started search operation: जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने कहा कि हरियाणा कारागार विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अकिल के दिशा-निर्देशानुसार जिला कारागार में सर्च अभियान चलाया गया।(started search operation)इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जेल परिसर में निषेध वस्तुओं को पकडऩा और उन पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाना है। यह तलाशी अभियान उप अधीक्षक नरेंद्र कादियान के नेतृत्व में निरीक्षक सीआईए-1 सुभाष राणा, निरीक्षक सीआईए-2 प्रतीक कुमार, निरीक्षक एचएसएनसीबी केवल कुमार, उप-अधीक्षक जेल शिवेन्द्र पाल सिंह व लाईन अधिकारी जिला जेल कुरुक्षेत्र अश्विनी कुमार सहित जेल वार्डन स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।
आधुनिक उपकरणों व खोजी डॉग के माध्यम से ली तलाशी
इस दौरान आधुनिक उपकरणों जैसे हैंड मेटल डिटेक्टर तथा चार्ली नामक खोजी कुत्ते की सहायता से सम्पूर्ण जेल परिसर की गहनता से तलाशी करवाई गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी चार्ली की मदद से बड़े-बड़े केसों को सुलझाया जा चुका है। यह तलाशी अभियान लगभग ढाई घंटे चला। इस दौरान जेल में कोई भी अवैध/निषेध वस्तु जैसे मोबाईल फोन, सिम व किसी भी प्रकार का नशा आदि बरामद नहीं हुआ है।
Read Also : Rotary Club Banga Aastha शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के साथ उनकी माता विद्यावती को भी दी श्रद्धांजलि