बीस साल बाद वार्ड नं. 29 में गली का काम शुरू Started Construction Of the Street

0
691
Started Construction Of the Street

राज चौधरी, पठानकोट:

Started Construction Of the Street: वार्ड नंबर. 29 के लोगों ने उस समय राहत की सांस ली जब विधायक अमित विज और मेयर पन्ना लाल भाटिया गली का निर्माण कार्य आरंभ करवाया। कांग्रेसी नेता रविंदर शर्मा व धीरज हीर ने बताया कि उनके वार्ड नंबर. 29 मोहल्ला शिव सुंदर नगर में पिछले कई वर्षो से गली पूरी तरह से टूट चुकी थी और गंदे नाला भी खुला होने के कारण गंदगी का भरमार लगा रहता था। गली में गुरुद्वारा साहिब भी मौजूद है जहां संगत को दर्शन के लिए आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

Also Read : Haryana Education Minister Said जिन स्कूल कर्मियों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी उनके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई : कंवरपाल गुर्जर

बारिश में जलमग्न हो जाता था इलाका Started Construction Of the Street

बारिश के दिनों में तो मोहल्ला जलमगन हो जाता था।(Started Construction Of the Street) इस समस्या को लेकर वह पहले भी मौजूदा पार्षद से अवगत करवा चुके थे और 2020 में भी विधायक विज को इस परेशानी बारे अवगत करवाया था। लेकिन उस समय मेयर भाजपा का होने के चलते काम नहीं हो पाया। जिस वजह से समस्या वैसे की वैसी ही बनी रही।

समस्या पता लगी तो काम शुरू Started Construction Of the Street

इस समस्या संबंधी आज विधायक विज व मेयर पन्ना लाल भाटिया को टूटी गली व गंदे की नाले की समस्या संबंधी लोगों की ओर से अवगत करवाया गया तो आज सुबह ठेकेदार को भेज गली का काम शुरू करवा दिया गया। (Started Construction Of the Street) विधायक विज व मेयर पन्ना लाल भाटिया ने उक्त मोहल्ले के लोगों को बताया कि पहले वह गली का निर्माण करवाएंगे उसके बाद गंदे नाले के उपर सलैब डालने का काम आरंभ करवाएंगे। इस मौके रविंदर शर्मा, धीरज हीर, संतोख सिंह, टींकू, यशपाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Also Read : Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार