Start of New Session, डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल नवीन सत्र का आरंभ 

0
307
Start of New Session
Start of New Session
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Start of New Session: डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में शुक्रवार को हवन की पवित्र आहूतियों द्वारा नवीन सत्र का आरंभ उमंगो के साथ किया गया। मंत्रों की पवित्र गूंज से सारा वातावरण पवित्र हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी रहे। नवीन सत्र के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या मीरा मारवाह, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, जसवीर कुमार, दीपक गिरधर और सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक शिक्षक उपस्थित रहे। Start of New Session

 

Start of New Session
Start of New Session

आने वाले सत्र के लिए सभी को शुभकामनाएं दी

हवन करते हुए पुरोहित जी ने सभी अध्यापकों को कर्मरत रहने की प्रेरणा दी और सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय हमेशा उन्नति के शिखर को छूता रहे। इस शुभ अवसर पर शिखा भारद्वाज, अभिजीत, कनिका, अनुभूति और डॉ सीमा बजाज ने गीत गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। पुरोहित जी ने मुख्य अतिथि को आशीर्वाद देते हुए आने वाले सत्र के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। शांति मंत्र के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय की ओर से सभी को प्रीतिभोज दिया गया। Start of New Session