Starlineps Enterprises Ltd Shares: 138 से 10 रुपए पर आ गया ये शेयर, अब धड़ल्ले से खरीद रहे लोग

0
90
Starlineps Enterprises Ltd Shares: 138 से 10 रुपए पर आ गया ये शेयर, अब धड़ल्ले से खरीद रहे लोग

Starlineps Enterprises Ltd Shares: 2 अगस्त 2024 को स्टार लाइन एंटरप्राइजेज लि. के एक शेयर की कीमत 138.50 रुपए थी। लेकिन यह शेयर आज 10.82 रुपए का है। अब लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं।

दरअसल, कंपनी ने 5 रुपए से 1 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इसकी वजह से स्टॉक की कीमत 69.04 से ₹14.50 हो गई। इसके बाद इसमें गिरावट भी आई और शेयर 10 रुपए से भी नीचे चला गया था।

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹3.25 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है। रेवेन्यू भी 9.07 करोड़ से बढ़कर 24.43 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी हीरे और ज्वैलरी के क्षेत्र में कार्यरत है, जो बढ़ते बाजार में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

फंडामेंटल्स पर नजर:
मार्केट कैप: ₹281 करोड़
पीई रेश्यो: 44.1 (उद्योग मानकों के हिसाब से थोड़ा ऊंचा)
आरओसीई: 9.77%
आरओई: 7.05%
बुक वैल्यू: ₹1.25 प्रति शेयर
शेयर की कीमत में गिरावट का कारण:
बोनस इश्यू:

कंपनी ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए, जिससे प्रति शेयर मूल्य में बदलाव हुआ। वहीं 5 रुपये के फेस वैल्यू को 1 रुपये में विभाजित किया गया, जिससे कीमत 69.04 रुपये से घटकर 14.50 रुपये पर आ गई।

मार्केट सेंटीमेंट और तकनीकी कारणों से शेयर 10 रुपये से भी नीचे गिर गया। शेयर में हालिया अपर सर्किट तिमाही प्रदर्शन के कारण है। हालांकि, निवेशकों को कंपनी के फंडामेंटल्स, उद्योग के रुझान, और लंबे समय तक स्थिरता का आकलन करने के बाद ही निवेश करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Elections: चुनाव आयोग ने शरद पवार का हेलिकॉप्टर और बैग चेक किया