अकेडिया वर्ल्ड स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
Sangrur News (आज समाज) संगरूर/सुनाम ऊधम सिंह वाला : 78वें स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अकेडिया वर्ल्ड स्कूल में छठी कक्षा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट गगनदीप सिंह, प्रिंसिपल रणजीत कौर और सभी स्टाफ सदस्यों ने तिरंगा फहराने की रस्म अदा की। मंच संचालन छठी कक्षा की छात्रा बवनूर कौर ने किया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये।
छठी कक्षा की छात्रा बावनूर कौर द्वारा एक भाषण, अन्य छात्रों द्वारा एक नृत्य और “सैन्य में भारतीय महिलाओं की भूमिका (विंग्स ऑफ विल)” विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। स्कूल के चेयरमैन गगनदीप सिंह ने बधाई देते हुए बच्चों को शहीदों की कुर्बानियों से मार्गदर्शन लेने की सीख दी और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हैं।
प्रिंसिपल रणजीत कौर ने बच्चों को देश और देशभक्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह लाखों बलिदान देकर हमें आजादी मिली। बच्चों ने देशभक्तों की शहादत के बारे में जानकारी ली और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर अमन किरार, कौशल कुमार, मनदीप कौर व नेहा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।