Punjab Breaking News : सरकारी अस्पतालों में जल्द दूर होगी स्टाफ की कमी : सीएम

0
159
Punjab Breaking News : सरकारी अस्पतालों में जल्द दूर होगी स्टाफ की कमी : सीएम
Punjab Breaking News : सरकारी अस्पतालों में जल्द दूर होगी स्टाफ की कमी : सीएम

कहा, आने वाले समय में प्रदेश को मेडिकल शिक्षा का हब बनाएंगे

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि प्रदेश सरकार का यह उद्देश्य है कि लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुधान घर के नजदीक और सस्ती अथवा मुफ्त मिले। इसी के लिए वे सरकारी अस्पतालों की नुहार बदलने का कार्य कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में मेडिकल स्टाफ, खासकर डॉक्टरों, नर्सों और सफाई कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के निवासियों को इन संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी और हर संभव प्रयास किया जाएगा।

पांच जिलों में चल रहा मेडिकल कॉलेजों का निर्माण

मुख्यमंत्री ने बताया कि एसएएस नगर (मोहाली), कपूरथला, संगरूर, होशियारपुर और मालेरकोटला में नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन कॉलेजों और अस्पतालों का उद्देश्य पंजाब को देशभर में मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाना है, जिससे राज्य के निवासियों को भी लाभ होगा। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि मेडिकल शिक्षा की पढ़ाई करने की इच्छुक विद्यार्थियों को इन मेडिकल कालेजों में बुनियादी शिक्षा प्रदान की जाएगी।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आया बदलाव

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में व्यापक बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है और सरकारी अस्पतालों में आधुनिक मशीनें व उपकरण लगाए गए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं।

हम हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे

मुख्यमंत्री ने समाज के हर वर्ग की भलाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने का हर एक पैसा राज्य की प्रगति और जनता की समृद्धि के लिए समझदारी से खर्च किया जा रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास और तरक्की के नए युग का साक्षी है और कहा कि पिछले दो वर्षों से अधिक समय में नए युग की शुरुआत हुई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार