स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी रीना
(आज समाज) हिसार: गत दिवस हुई बारिश व ओलावृष्टि के बाद आज सुबह हिसार में घनी धुंध देखने को मिली। आज पड़ी धुंध के कारण हुए सड़क हादसे में एक प्राइवेट अस्पताल की स्टाफ नर्स की मौत हो गई। किसी वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है।

सेक्टर 9-11 के मोड़ पर हुआ हादसा

नर्स रीना (22) हिसार के गांव भगाना की रहने वाली थी। वह स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थीं। इस बीच सेक्टर 9-11 मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल रखवाया है। जब यह हादसा हुआ तब वहां 100 मीटर विजिबिलिटी थी।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन