Farmers’ Movement श्री चमकौर साहिब हलके के गांव रोडमाजरा बनेगा स्टेडियम
मुख्यमंत्री चन्नी ने रखा नींव पत्थर रखा
आज समाज डिजिटल, रूपनगर:
Farmers’ Movement केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन काले कानूनों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपनी जान गंवाने वाले किसानों की याद में श्री चमकौर साहिब हलके गांव रोडमाजरा में बनने वाले खेल स्टेडियम का आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नींव पत्थर रखा और एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि दी। इस मौके पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी विशेष तौर पर पहुंचे थे।
Farmers’ Movement खेल स्टेडियम किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संबोधन करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनाया जाने वाला यह खेल स्टेडियम उनके संघर्ष के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक द्वारा लिए गए साझे फैसले के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा आने वाली 8 नवंबर को पंजाब विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए तीनों काले कृषि कानूनों को सर्वसम्मति से सिरे से रद किया जाएगा।