आज समाज डिजिटल, अमृतसर
भारत की तरफ से महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना पूरा विश्व कर रहा है। पूरी प्रतियोगिता में टीम ने विश्व की चोटी की टीमों को टक्कर देते हुए तीन बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया। अब महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारें कई कार्य कर रहीं हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने अमृतसर के अजनाला में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास कर दिया। सरकार ने इस स्टेडियम का नाम प्रदेश की स्टार हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर के नाम से रखने की घोषणा की है। इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से सड़कों का नाम खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाने की घोषणा की जा चुकी है। ज्ञात रहे कि ओलंपिक अभियान में भारतीय हॉकी टीम के बेहतरीन खेल में गुरजीत कौर की अहम भूमिका रही। पूरी प्रतियोगिता में जब भी उन्हें मौके मिला उन्होंने देश के लिए गोल किया व टीम को बढ़त दिलाने या फिर बराबरी पर लाने में अहम रोल निभाया।
मियादी कलां गांव की रहने वाली हैं गुरजीत कौर
अपने शानदार प्रदर्शन से सभी टीमों के लिए सिरदर्द बनी गुरजीत कौर अमृतसर शहर के मियादी कलां गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में भारतीय टीम में वे डिफेंडर की भूमिका निभाती हैं और इसके अलावा वे टीम की एक शानदार ड्रैग फ्लिकर भी हैं। टोक्यो ओलंपिक में 2 अगस्त को दुनिया की सबसे बेहतरीन आस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचाने में गुरजीत ने अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले पंजाब में ओलंपिक पदक विजेताओं के गांवों और शहरों की सड़कों के नाम खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई थी। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण और स्कूल शिक्षा विभाग को इस पर काम करने के लिए कहा गया है। इस फैसले को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए विभागों को निर्देश दिया गया है। इन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है और इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।