नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची में सोमवार को 10 साल बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हुई लेकिन इस दौरान स्टेडियम की फ्लड लाइट बार बार जा रही थी। ये तब हो रहा था, जब पाकिस्तान और श्रीलंका के नेशनल स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था। साल 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले के बाद किसी भी टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। लेकिन एक बार फिर श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पाकिस्तान में आई है। ऐसे में दूसरे वनडे में बार बार स्टेडियम की लाइट जाना चिंता का विषय है।
साल 2015 में जब जिम्बाब्वे की टीम लाहौर में मैच खेलने आई थी तो इसके बाद कराची के क्रिकेट फैंस को मैच देखने के लिए 10 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसे में ये इंतजार तब और लंबा हो गया, जब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया। हालांकि दूसरा वनडे दोनों टीमों के बीच काफी ठीक से हुआ लेकिन स्टेडियम की लाइट बार बार जाने से अब पाकिस्तान क्रिकेट और वहां के आयोजकों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है।