भाभी ने बात नहीं की तो भाई के प्राइवेट पार्ट में मार दिया चाकू

0
373
Stabbed in Brothers Private Part

आज समाज डिजिटल, Stabbed in Brothers Private Part : भोजपुर में एक युवक ने अपने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। बताया गया है कि वह देवर भाभी के बात नहीं करने से नाराज था। मंगलवार को भी वो घर आया तो भाभी ने उससे बात नहीं की। इससे नाराज होकर उसने भाभी को चाकू मारना चाहा, लेकिन भाई बीच में आ गया। इसके बाद उसने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट, हाथ और कमर में चाकू से हमला कर दिया। बड़े भाई की हालत गंभीर है।

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव का है। इस हमले में बड़ा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। पत्नी और दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है। छोटे भाई ने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद जख्मी मनोज का इलाज आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। बताया जाता है कि मनोज मजदूरी कर अपने परिवार का पालन–पोषण करने का काम करता है। उसके घर में पत्नी चंद्रावती देवी दो पुत्र और एक पुत्री है।

भाभी पर हमला करना चाहता था

जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी रामसुभक साव का 29 वर्षीय पुत्र मनोज साव है। इधर मनोज ने बताया की घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं।

आरोपी भाई दीपक साव (27) ना ही बहन की शादी में उसने कुछ पैसे दिए और ना ही घर चलाने में वह मदद करता था, जिसके कारण हम दोनों भाई अलग हो गए।

मनोज ने बताया कि दीपक साव अक्सर नशे में धुत होकर घर में घुसकर गाली–गलौज करता था, इसी बात को लेकर मेरी पत्नी चंद्रावती देवी (25) अपने देवर से बात नहीं करती थी।

वहीं जब आज मेरी पत्नी घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी चंद्रावती को चाकू से मारने के लिए दीपक दौड़ा। इसी बीच जब हम बचाने के लिए गए तो उसने मुझे चाकू से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

जख्मी हालत में जब हम जमीन पर जा गिरे, उसके बाद भी वो पैर से मारता रहा। परिवार के कुछ सदस्यों के द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मेरी जान बची। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें : हेलियो G88 ऑक्टा-कोर गेमिंग इंजन प्रोसेसर के साथ Infinix Hot 30 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook