पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समालखा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए

0
388
पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समालखा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए
पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समालखा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (St. Xavier’s High School Samalkha) शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समालखा के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्व प्रथम प्रातः कालीन सभा में पृथ्वी दिवस आधारित प्रेरणादायक नाटिका तथा नृत्य की प्रस्तुति दी गई l जिसमें विद्यार्थियों ने पृथ्वी, फूल, पानी तथा सूर्य की भूमिका अदा की। कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर इत्यादि बनाए। इस के बाद विद्यर्थियों ने शपथ ग्रहण की कि भविष्यन में हम भी पर्यावरण को दूषित होने से बचाएंगे तथा पृथ्वी  के सरंक्षण हेतु नए- नए पौधें लगाएंगे। इन सभी गतिविधियों को आयोजित करने का श्रेय प्रबब्धक श्री डा. अनुज सिन्हा जी ने अध्यापक सोनू सिंह, अध्यापिका मनीषा तथा मंच संचालक अध्यापिका पायल सचदेवा को दिया।

 

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समालखा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए
पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समालखा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए

पृथ्वी के संरक्षण के उपाय बताए

तत्पश्चात विद्यालय अध्यक्ष रविंद्र कुंडू ने पौधारोपण किया तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए, पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी के संरक्षण के उपाय बताए। उन्होंने बताया की वर्तमान समय में हमारे सामने अति ज्वंलत समस्या उत्पन्न हो गई हैं। वह है स्वस्थ वातावरण हम भावी पीढ़ी को उपहार स्वरुप तभी प्रदान कर सकते हैं जब हम पृथ्वी संरक्षण पर ध्यान देंगे इसके लिए हमें पेड़ पौधें लगाने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महोदय ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र आबंटित किये तथा उनकी प्रस्तुति की सराहना की। तथा उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में ऐसे ही भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी अध्यापकगण को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।