Aaj Samaj (आज समाज), St. Mary’s School Panipat, पानीपत: गुरुवार को स्थानीय सेंट मैरी स्कूल में ट्रैफिक पुलिस एवं टीम रोड सेफ्टी पानीपत के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में विशेष रूप से अध्यापक गण एंव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ट्रैफिक रूल्स एवं ट्रैफिक रोड सेफ्टी नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज रणबीर मान को स्कूल में पहुंचने पर पौधा देकर सम्मानित किया, साथ ही रोड सेफ्टी टीम के सभी सदस्यों मेहुल जैन एडवोकेट, पंकज दुआ, विनय बंसल एंव वैभव छाबड़ा का भी स्वागत स्कूल प्रशासन द्वारा किया गया।
हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना है
इस सेमिनार में इंस्पेक्टर रणबीर मान ने सबको जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत ट्रैफिक पुलिस प्रशासन आपके साथ है, परंतु हमें आपका भी साथ चाहिए जो बच्चे 18 साल के नहीं हुए हैं कृपया करके उन्हें कोई भी वाहन चलाने को मत दें। उन्होंने कहा कि हम अपने देश और समाज के लिए कम करें और वह तभी संभव है जब हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे। उन्होने ट्रैफिक नियमों की जानकारी विस्तृत रूप से सबको दी। उन्होंने कहा कि आप सब लोग विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें कि हमने हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना है और बच्चों को विशेष रूप से ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करना है।
सरकार के मानकों के अनुसार ही स्कूटर मोटरसाइकिल चलाने को दें
इस अवसर पर टीम रोड सेफ्टी के सचिव एडवोकेट मेहुल जैन ने बताया कि आज सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल व स्कूटर दे देते हैं और लापरवाही में वह अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। उन्होंने कहा इसमें सबसे बड़े कसूरवार उन बच्चों के अभिभावक है, जो उन्हें कम उम्र में मोटरसाइकिल व स्कूटर चलाने को देते हैं। उन्होंने कहा हम शायद प्यार में यह सब करते हैं, मगर यह हमारे बच्चों के साथ-साथ रोड पर चलते हुए अन्य लोगों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। इसलिए मां-बाप को चाहिए कि बच्चों को सरकार के मानकों के अनुसार ही स्कूटर मोटरसाइकिल चलाने को दें।