Aaj Samaj (आज समाज),St. Mary’s Convent Senior Secondary School,पानीपत : असंध रोड स्तिथ सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 77 वां स्वतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने मंच पर ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने देश के लिए प्रार्थना, नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने देश के शहीदों को याद करते हुए बच्चों को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत गाकर किया किया गया। अंत में बच्चों व अध्यापकों को मिठाइयां बांटकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।