St. Mary’s Convent School Panipat में अंतर विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

0
403
St. Mary's Convent School Panipat
St. Mary's Convent School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),St. Mary’s Convent School Panipat, पानीपत: सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रेक्षागृह में हब ऑफ़ लर्निंग के अंतर्गत अंतविद्यलयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एन ऍफ़ एल), पाइट संस्कृति स्कूल हुडा, पूजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, (नूरवाला) और एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत द्वारा हुई। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक सिस्टर टैरसी (एफ एस एल जी ) सिस्टर रश्मि वी एस और सुनैना जुनेजा रहे। स्कूल प्रधनाचार्य सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने सिस्टर टैस्सी को उपप्रधानाचार्य सिस्टर प्रीमा ने सिस्टर रश्मि वी.एस. को और अध्यापिका कनिका ने सुनैना जुनेजा को पौधा देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का विषय ‘ बच्चे पर्यावरण में कैसे बदलाव ला सकते है” रहा। प्रतियोगिता में बीस बच्चों ने भाग लिया। जिसमें दो वर्ग थे। एक वर्ग ने पक्ष तथा दूसरे वर्ग ने विपक्ष में अपने अपने विचारों का समर्थन और खंडन किया। बच्चों में उत्साह और जोश देखने लायक था।

प्रतियोगिता बहुत ही सराहनीय रही

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के सार्वजनिक बोलने के कौशल को निखारता है और उन्हें अपने विचार और राय व्यक्त करते समय स्पष्ट होना सिखाता है। अध्यापिका शम्मी ने अतिथियों का स्वागत किया स्कूल प्रधानाचार्य सिस्टर दीपा सेबेस्टियन, उप प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीमा और सर संजय ने निर्णायक मंडल को उपहार देकर सम्मानित किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में निम्नलिखित स्कूल विद्यार्थी विजयी रहे प्रथम भव्या मालिक पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एन ऍफ़ एल), द्वितीया गुरशान सिंह सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीया एंजेल बरेजा सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहे। आरना तुली बेस्ट वक्ता (पक्ष) सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आनया गोयल बेस्ट वक्ता (विपक्ष) पाइट संस्कृति हुड्डा रहे। उपप्रधनायाचार्य सिस्टर प्रीमा ने परिणाम घोषित किया और स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने प्रतिभागियों और विजयी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया और जीवन में ऐसी ही वाद-विवाद प्रतियोगितिओं में भाग लेने के लिए प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में अध्यापिका आशा मनुजा ने हृदयतल से सभी को धन्यवाद किया। कुल मिलाकर प्रतियोगिता बहुत ही सराहनीय रही।

Connect With Us: Twitter Facebook