सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल ने किया 2021-22 सत्र का वार्षिक-गतिविधि-शुल्क माफ़ : सहगल St. Lawrence International School

0
763
St. Lawrence International School
St. Lawrence International School

St. Lawrence International School

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
St. Lawrence International School : सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों में नैतिकता, उत्कृष्टता एवं सर्वगुण संपन्न बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अध्यापकों द्वारा पूरा वर्ष बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा बिना किसी रूकावट के सुनिश्चित की गई एवं पूरा पाठ्यक्रम अभिभावकों की सुविधा के अनुसार पूरा करवाया गया, जिसकी रिवीजन अभी भी चल रही है । डॉक्टर एमके सहगल ने बताया कि सत्र 2020-21 व 2021-22 में कोरोना से उत्पन्न हुई।

फीस माफ कर दी गई

असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए अभिभावकों के हित में विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा सत्र 2021-22 का वार्षिक गतिविधि, प्रयोगशाला एवं विकास शुल्क, पूर्ण रूप से माफ कर दिया गया है। पिछले सत्र 2020-21 का पिछले वर्ष माफ़ कर दिया था। विद्यालय द्वारा वर्तमान सत्र में केवल ट्यूशन फीस ही चार्ज की जा रही है, इसमें से भी इस सत्र में 50 लाख के के क़रीब ज़रूरतमंद बच्चों व अभिभावकों को फीस माफ कर दी गई है ।
St. Lawrence International School