डाॅ.श्रीकृष्ण शर्मा

सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही जूनियर बाॅयज नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन सर्विसेज स्पोर्टस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और हरियाणा के मुक्केबाजों ने अपना दबदबा तीसरे दिन  कायम रखा। हरियाणा मुक्केबाजों की टीम पिछले संस्करण में दूसरे स्थान पर रही थी। दोनों ही टीमों के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन के साथ क्वाटर फाईनल में जगह बनाने में बराबर कामयाबी पाई।

यह जूनियर बाॅयज का तीसरा संस्करण तथा जूनियर गल्र्स का नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप का चैथा संस्करण है। इनमें करीब पांच सौ लड़के और लड़कियां भाग ले रही हैं। इन्हीं मुकाबलों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर अगले महीने दुबई में होने वाली एसबीसी यूथ और जूनियर बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में लिए भी चयन किया जाएगा।

एसएससीबी के हर्ष की मध्य प्रदेश के गौरव बघेल के खिलाफ सर्वसम्मत जीत के साथ ही नीरू,निखिल, आशीष, विनय विश्वकर्मा, हेंथोई और प्रीत मलिक ने अपने अपने वर्ग के मुकाबले जीत कर क्वाटर फाईनल में प्रवेश कर लिया। वहीं हरियाणा की तरफ से कामयाबी पाकर अंतिम आठ चरण में जगह बनाने वालों की शुरूआत साहिल ने पंजाब के सुमित को हराकर की। एशियन  स्कूल चैंपियन यशवर्धन सिंह,सौरभ,पंकज कुमार,अक्षत,अंशुल एवं मिलन देशवाल ने भी अपने अपने वर्ग के प्री क्वाटर फाईनल में जीत पाकर आगे कदम बढाया।