SS Rajamouli Next Movie Plan एसएस राजामौली ने एक बार फिर फिल्म के लिए आलिया भट्ट और महेश बाबू के साथ योजना बनाई

0
800
SS Rajamouli Next Movie Plan
SS Rajamouli Next Movie Plan

SS Rajamouli Next Movie Plan

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

SS Rajamouli Next Movie Plan : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। ‘गूबाई काठियावाड़ी’ को अकेले दम पर सफल बनाने के बाद यह साफ हो गया है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इंडस्ट्री की नम्बर 1 हीरोइन हैं।

Read Also : गुस्से में बोली अक्षरा सिंह- प्रॉब्लम मुझमें, नहीं तुझमें Akshara Singh Said In Anger

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ‘ट्रिपल आर’ में दिखाई देंगी।

इस फिल्म का निर्देशन बाहुबली डायरेक्टर राजामौली (SS Rajamouli) ने किया है। फिल्म ‘ट्रिपल आर’ में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजामौली की ‘ट्रिपल आर’ रिलीज होने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की 200 करोड़ी मूवी में भी दिखाई देंगी। महेश बाबू (Mahesh Babu) और आलिया भट्ट की यह मेगाबजट फिल्म एस.एस. राजामौली ही बनाएंगे।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि राजामौली अपने अपकमिंग जंगल एडवेंचर मूवी के लिए आलिया (Alia Bhatt) को फाइनल कर चुके हैं।

SS Rajamouli Next Movie Plan

Read Also : Day 12 Of Valimai Box Office Collection अजित की फिल्म ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, धांसू कमाई

Read Also : फिल्म की 25 मार्च की रिलीज से पहले ‘आरआरआर’ टीम प्री-रिलीज़ इवेंट की प्लानिंग कर रहे है ‘RRR’ To Release On 25 March

Connect With Us : Twitter Facebook