श्रीनगर : मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरा गिरफ्तार 

0
589
badgaon
badgaon
आज समाज डिजिटल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार सुबह मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और एक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान मौके से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए, जिसमें एके-47, पिस्तौल व मैगजीन शामिल है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि दूसरे को पकड़ने में सुरक्षाकर्मी कामयाब रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनचोआ इलाके में कुछ आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस की एसओजी, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल मनचोआ पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। जिस जगह आतंकी छिपे थे, जैसे ही सुरक्षाकर्मी उस तरफ बढ़े आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी का जवाब देने से पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। बार-बार अपील करने के बावजूद जब आतंकियों ने हथियार डालने से इनकार कर दिया तो सुरक्षाबलों ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान करीब आंधे घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को वहीं ढेर कर दिया। साथी के मारे जाने के बाद दूसरा आतंकी गोलीबारी करते हुए पुलिस घेरा तोड़ मुठभेड़ स्थल से भाग निकलने लगा लेकिन उसे दबोच लिया गया। एक अन्य भागने में भी सफल रहा।