जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने बैंक में घुसकर मैनेजर को भूना, मौत

0
530
Terrorists Enter the Bank and Roast the Manager
Terrorists Enter the Bank and Roast the Manager

आज समाज डिजिटल, Srinagar News: जम्मू कश्मीर के जिले कुलगाम में आतंकियों द्वारा की गई एक बार फिर से बड़ी वारदात सामने आई है। आतंकियों ने बैंक मैनेजर को बैंक के अंदर घुसकर गोलियों से भून दिया। उपचार के लिए बैंक मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया।

जहां पर उन्होंने उपचार दौरान दम तोड़ दिया। उधर, बड़गाम के पश्चात कुलगाम में कश्मीरी पांडितों के बाद गैर कश्मीरियों की हत्या की जा रही है। गुरुवार को बैंक मैनेजर की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर आतंकवादियों की तलाश जारी कर दी है। कश्मीर में आतंकी वारदातों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक करने वाले हैं। ऐसे में कुलगाम की इस घटना ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उपचार दौरान मैनेजर ने तोड़ा दम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के जिले कुलगाम के गांव आरेह में गुरुवार को आतंकवादी जबरन एक बैंक में घुस गए। और बैंक में घुसते ही आतंकवादियों ने बैंक मैनेजर को गोलियों से भून दिया। बैंक मैनेजर की हत्या करने के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। उधर, बैंक मैनेजर को उपचार के लिए गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने इलाज दौरान दम तोड़ दिया।

राजस्थान के निवासी थे विजय

बताया जाता है कि कुलगाम में आतंकी हमले में मारे गए बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे। पलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इलाकाई देहाती बैंक के कर्मचारी विजय कुमार को बैंक परिसर के अंदर गोली मार दी गई। इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

अतंकियों ने 2 दिन पहले भी की थी हत्या

अभी 2 दिन पहले ही जम्मू रीजन के सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला की मंगलवार को कुलगाम के सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनसे पहले, बडगाम जिले के तहसीलदार चदूरा के कार्यालय में घुसकर क्लर्क राहुल भट की 12 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 2 नागरिकों और कश्मीर में 3 आॅफ-ड्यूटी पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

5 अगस्त 2019 से लगातार हो रही हत्याएं

अतंकियों द्वारा कश्मीर में 5 अगस्त, 2019 से लगातार हत्याएं की जा रही हैं, जिस दिन केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा हटा दिया और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया। सरकार ने कश्मीर पंडितों के वापसी के प्रयास किए, उन्हें नौकरियां दी गईं और रहने के लिए घर दिए गए।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल