Srimad Bhagwat katha : श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव में हुआ भक्ति, ज्ञान-वैराग्य एवं गोकर्ण कथा का वर्णन

0
542
मुख्य यजमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती।
मुख्य यजमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती।

Aaj Samaj (आज समाज), Srimad Bhagwat katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव में तपोभूमि हरिद्वार से पधारे श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती के द्वारा गत दिवस बृहस्पतिवार को पहले दिन की भागवत कथा में गणेश पूजन के पश्चात श्री मद्भागवत कथा का महत्व विस्तार से बताते हुए कथा महात्म्य के अंतर्गत भक्ति, ज्ञान-वैराग्य के बारे में बताया गया तथा धुंधकारी एवं गोकर्ण की कथा का वर्णन किया गया जबकि मंच संचालन का कार्य पत्रकार सुशील शर्मा के द्वारा बखूबी से निभाया गया।

आज के मुख्य यजमान व मुख्य अतिथि दिनेश गर्ग ने गुरु जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे दुर्लभ संत जिनके दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हो उनके मुख से दिव्य कथा का श्रवण करना और उनकी कथा में मुख्य यजमान बनना अपने आप को बहुत ही सौभाग्य शाली समझता हूं साथ ही अपने बड़े भाई नरेश गर्ग का भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा की मैं आज जो कुछ भी हूं उसमे मेरे बड़े भाई का ही योगदान है।

कथा के पहले दिन धुंधकारी एवं गोकर्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि गोकर्ण के पिता का नाम पं. आत्मदेव और माता का नाम धुंधली था इस प्रकार पंडित आत्मदेव के पुत्र धुंधकारी हुए। गोकर्ण की कथा में गुरु जी ने बताया कि महात्मा जी द्वारा दिए गए फल को गाय ने खा लिया था इसलिए कुछ दिनों बाद गाय को भी एक पुत्र उत्पन्न हुआ इसके सभी अंग मनुष्य के थे और कान गाय के जैसे थे इसलिए पं. आत्मदेव ने उस पुत्र का नाम गोकर्ण रख दिया। आगे चलकर गोकर्ण तो बहुत बड़ा विद्वान बन गया और धुंधकारी गलत संगत में पड़ गया।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

इस अवसर पर समिति के प्रधान मुकेश मेहता, संजय अग्रवाल, कैलाश शर्मा पाली, हरिराम मेहता, नरेश चेयरमैन, विजय मेहता, पवन नांगलिया, दयाशंकर तिवारी, बसंत गोयल, कृष्ण लाल मेहता, मयंक लावणिया, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, कैलाश धरसूवाला, दलीप गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद गौड़, राजेंद्र पोपली, रामप्रताप, सुरेश वर्मा, कृष्ण दत्त, जीडी शर्मा, अरविंद खेतान, रामप्रकाश शर्मा, अनिल कानोड़िया, धर्मपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, रतनलाल, गिरीश कानोड़िया, प्रदीप मेहता, ओमप्रकाश गुर्जर, प्रवीण दीवान, धर्मवीर चिकना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook