Srikrishna School Sihama : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में दो द्विसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0
130
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में दो द्विसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में दो द्विसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
  • श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में हो रहे दो दिवसीय खेलों ने खिलाड़ियों में एक रोशनी देने का कार्य किया है – एसएस यादव
  • खेलों के दौरान खिलाड़ियों में जोश के साथ-साथ होती है जुनून की भी आवश्यकता- बीरसिंह यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Srikrishna School Sihama, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में शुक्रवार को दो द्विसीय वार्षिक खेलकूलद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. एस.एस उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव एवं अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डीपीई प्रीतम व भूपेद्र ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा दो द्विसीय खेलों का शुभारंभ किया गया। खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्राचार्य एसएस यादव द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मशाल जलाकर किया गया। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतिस्र्पधा में 100 मी., 200 मी., 400 मी. व 800 मी. दौड़, लॉग जम्प, हाई जम्प, कबड्डी, वॉलीबाल, रिले रेश-400 मी. सहित विभिन्न खेलों आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतिस्र्पधा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्राचार्य बी.आर. यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के आगमन पर चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव व प्राचार्य अजीत सिंह द्वारा बुक्का भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

ये रहे पहले दिन के परिणाम

लॉग जम्प में कक्षा आठवीं से प्रिंस प्रथम, रितिक ने दूसरा व दीपांशू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रिले रेश 400 मी में सुभाष चंद्र हाउस प्रथम रहा। 400 मी दौड में हरिश प्रथम स्थान पर रहा। समाचार लिखे जाने तक खेल जारी थे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्राचार्य एसएस यादव ने खिलाड़ियो बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उन्हें तराशकर सिर्फ सही मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में पिछड़ते जा रहे हैं । श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में हो रही खेल प्रतियोगिताओं ने खिलाड़ियों को एक रोशनी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत, लग्न और निष्ठा के साथ-साथ खेल के प्रति जुनून की अति आवश्यकता होती है।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष, साहस और संयम से हम कठिन से कठिन खेल प्रतिस्पर्धा में विजय श्री को अपने गले का हार बना सकते है। बशर्ते हमारे अन्दर जोश के साथ-साथ जुनून भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल हमारी संस्कृति की पहचान ही नहीं अपितु मानव जीवन का आधार है। ऐसे खेलों के आयोजन से खिलाडियों में प्रबल आत्म सम्मान की भावना विकसित होती है। जो खिलाड़ी को नए आयाम तक पहुंचाती।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर के.एन. दास ने खिलाड़ियों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टि. प्रतिभाओं को एक विशिष्ट मंच प्रदान करता है। जहां पर खिलाड़ी कुशल नेतृत्व में अपनी पहचान को एक नया आकार दे सकता है। श्रीकृष्णा स्कूल की परंपरा रही है कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षा जगत के साथ-साथ खेल जगत पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह, सुशीला यादव सहित स्कूल का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University : हकेवि में संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन