- कबड्डी के खेल में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के तीन खिलाड़़ी करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
Aaj Samaj (आज समाज), Srikrishna School Seehama, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाड़ियों ने आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में विभिन्न प्रकार के खेलों में गोल्ड मेडल जीते हैं। इस बारें में जानकारी देते हुए श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के डीपीई प्रितम व भूपेंद्र ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा अटेली के मिर्जापूर बाछौद में आयोजित की गई। जिसका 21 अगस्त का शुभारंभ व 23 अगस्त को समापन किया गया। खेल प्रतिस्पर्धा में दोनों वर्ग लड़कों एवं लड़कियों के करवाएं गए। जिसमें ब्लॉक के सभी स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाड़ियों ने ब्लॉक स्तर पर किया शानदार प्रर्दशन
उन्होंने बताया कि इन ब्लॉक स्तरीय खेलों में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए। जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रर्दशन कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम गोर्वांवित किया है। उन्होंने बताया कि कुश्ती में खिलाड़ी यश ने 71 कि.ग्राम भारवर्ग में गोल्ड, खिलाड़़ी कपिल ने 58 कि.ग्राम भारवर्ग में गोल्ड व खिलाड़ी ललित ने 52 कि.ग्राम में सिल्वर मेडल जीता। वहीं 21 कि.मी पैदल चाल में खिलाडी ललित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 आयुवर्ग के तीन खिलाड़ी यश, निखिल व कपिल ब्लॉक स्तर के बाद जिला स्तर पर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम गोर्वांवित करेंगे। खो-खो खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ी रितीक व अचिंत ने ब्लॉक स्तर पर अपना शानदार प्रर्दशन किया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल लगातार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने आपको श्रेष्ठ साबित करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल को अनुशासन व लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए। श्रीकृष्णा स्कूल वह परिवार है जो विद्यार्थियों के भविष्य, सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज का खिलाड़ी कल का राष्ट्र निर्माता होता है। विद्यार्थी जीवन मानव जीवन की परम आनंदमयी तथा मंगलमयी बेला है यही वह समय है जो मानव जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि अगर यह आधारशिला मजबूत होगी तो जीवन निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेलों में जोश के साथ जुनून की आवश्यकता होती है। खेल हमारी संस्कृति की पहचान ही नहीं अपितु मानव जीवन का आधार है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 24 August 2023 : मेष राशि के लोग अपने अधीनस्थों से काम कराने में सफल रहेंगे, बाकी पढ़ें अपना राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook