Aaj Samaj (आज समाज), Srikrishna School Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छः गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है । बीते दो जून को यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के बॉक्सर लडके एवं लडकियां खिलाडियों ने भाग लिया था। इस बारें में जानकारी देते श्रीकृष्णा स्कूल के बॉक्सिंग कोच महीपाल यादव बसई ने बताया कि बीते दो जून को यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ के बॉक्सर खिलाड़ियों ने छः गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीते हैं । कोच महीपाल यादव ने बताया कि विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर महेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर स्कूल के सी.ई.ओ. कर्मवीर राव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती बल्कि हारने वाले खिलाड़़ी को आगे होने वाले मुकाबलों में कड़ी मेहनत के साथ रिंग में उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से ही खिलाड़ी में सहनशक्ति एवं आत्मविश्वास की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हारने वाले खिलाड़ी को मायूस ना होकर कठोर मेहनत एवं अधिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा खिलाड़ियों में हार व जीत बनी रहती है।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सुभाष यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा होते है जो अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर ले जाता है। श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टि. द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के ऊपर बल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी समाज का निर्माता होता है तथा समाज को एक नई पहचान देता है। शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेलों का भी बहुत महत्त्व है।
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विजेता बॉक्सिंग खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी ने अपने जीवन में खेलों में अनुशासित ढ़ग व नियमों का पालन करना सीख लिया वह अपने आप में एक श्रेष्ठ खिलाड़ी होता है। खेल हमें एक अच्छे रोजगार की ओर ले जाते है एवं इससे भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। श्रीकृष्णा स्कूल में खिलाड़ियों के आगमन पर उन्हें मेडल देकर सम्मानति किया गया। इस अवसर पर पीआरओ सुधीर यादव, मिडल हेड सुरेंद्र कुमार, शैलेंद्र डीपीई, प्रवीन कोथल सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…