Actress Sridevi’s Third Daughter,नई दिल्ली: बॉलीवुड की महान अदाकारा जो आज हमारे बीच तो नहीं हैं लेकिन इन्हें कभी भुलाया जा सकता है. श्रीदेवी अपनी खूबसूरती के लिए तो मशहूर थीं लेकिन इनकी एक्टिंग भी लाजवाब थीं.
एक्टिंग के दम पर इन्होनें वो मुकाम हासिल किया, जिसकी लोग केवल कल्पना ही करते रह जाते हैं. जाह्नवी कपूर हों या ख़ुशी कपूर दोनों ही बेटियां अपनी माँ को याद करते हुए सोशल मीडिया में माँ के साथ पिक्स पोस्ट करती ही रहती हैं.
तो कौन हैं आखिर एक्ट्रेस श्रीदेवी की तीसरी बेटी
दरअसल, यहाँ हम जिस तीसरी बेटी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (SajalAly) हैं. इस बात को खुद श्रीदेवी ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सजल अली उनकी बेटी जैसी ही हैं.
तो बात कुछ ऐसी है कि साल 2017 में श्रीदेवी (Shri Devi) की मूवी मॉम रिलीज हुई थी. तो एक्ट्रेस ने सजल की माँ का रोल निभाया था. मूवी के शूटिंग के दौरान ही सजल और श्री देवी एक दूसरे के काफी ज्यादा क्लोज आ गए थे और तब से ये दोनों स्पेशल बांड शेयर करते थे.
श्रीदेवी ने एक्ट्रेस सजलअली को दिया बेटी का दर्जा
श्रीदेवी जी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म मॉम (Mom) के सेट पर उनकी मुलाकात सजलअली से हुई. सजलअली को ऑनस्क्रीन बेटी का रोल मिला था. वहीं, इनका जाह्नवी और ख़ुशी के साथ भी बांड काफी अच्छा हो गया था.
इसलिए श्रीदेवी ने सजल को अपनी बेटी का दर्जा दिया था. श्रीदेवी ने ये तक कहा था कि सजल मेरी तीसरी बेटी है और मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं इन तीनों बच्चियों की माँ हूँ.
श्रीदेवी के निधन को नहीं कर पाईं थीं बर्दाश्त
बताते चलें कि साल 2018 में जब श्रीदेवी की मृत्यु हो गई थी, उस वक्त सजल अली ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि “मैनें सोचा नहीं था कि वो मुझे ऐसे अकेला छोड़ कर चली जाएंगी. उनके जाने से मैं बहुत सदमे मैं हूँ, मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मैनें अपनी दूसरी माँ को खो दिया है.
सजल ने ये भी बताया था कि जब दुबई में वो मसाला अवार्ड्स मैं नहीं पहुंच पाईं थीं तब श्रीदेवी ने उन्हें ईमेल लिखते हुए कहा कि “मुझे तुम्हारी याद आ रही है बेटा” एक्ट्रेस ने बताया कि वही उनके साथ आखिरी बात-चीत थी.
कॉल न उठा पाने का हमेशा रहेगा पछतावा
सजल अली ने आगे बताया कि श्रीदेवी ने एक बार उन्हें कॉल भी किया था, लेकिन उस समय वे शूट पर थीं तो कॉल का रिप्लाई नहीं दे पाईं थीं. वहीं, जब उन्होंने वापस कॉल बैक करने कि कोशिश की तो उन्हें लगा समय ज्यादा निकल चुका है. सजल ने कहा कि इस बात का दुःख हमेशा के लिए रहेगा कि काश वो अपनी माँ सामान श्रीदेवी से कॉल पर बात कर लेतीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैनें अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो मुझे यूँ अकेला छोड़ कर चली जाएंगी. बताते चलें कि साल 2018 में श्रीदेवी ने दुबई में अंतिम सांस ली थी.