Sri Omsairam International School :श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ “अभिभावक शिक्षक मीटिंग” का आयोजन

0
142
अध्यापकों से मिलकर अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में विचार विमर्श करते अभिभावक।
अध्यापकों से मिलकर अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में विचार विमर्श करते अभिभावक।

Aaj Samaj (आज समाज),Sri Omsairam International School,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज अभिभावक शिक्षक मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान विद्यालय की सभी कक्षाओं के बच्चे अपने-अपने अभिभावकों को साथ लेकर आए और अपने-अपने कक्षा अध्यापकों से मिले जिसमें सभी अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में विचार विमर्श किया और नवंबर माह में होने वाली विद्यालय की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली । इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों की अच्छी आदतें, इंग्लिश स्पोकन एवं आगामी होने जा रहे वार्षिक उत्सव के बारे में भी जानकारी ली।

विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि विद्यालय में आयोजित यह पीटीएम माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रोत्साहित करता है‌। पीटीएम माता-पिता को यह बताने में मदद करता है कि उनका बच्चा किस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। इस मीटिंग के माध्यम से माता-पिता को अपने बच्चों की पढ़ाई, कला प्रदर्शन एवं सर्वांगीण विकास को बेहतर बनाने में सहायता एवं उचित परामर्श मिलता है।

विद्यालय में आयोजित इस मीटिंग के दौरान विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, ओमसाईंराम स्कूल की प्राचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित समस्त स्टाफ, बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook