Aaj Samaj (आज समाज),Sri Om Sairam School ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज बुधवार दिनांक 8 नवंबर को एक दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन करवाया गया जिसकी चहल-पहल दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक बरकरार रही।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मेले के आयोजक एवं विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी तथा चेयरपर्सन निशा सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खाने पीने की दुकानें और कुछ प्रतियोगिताओं (दिया, मटका, डेकोरेशन, रंगोली प्रतियोगिता आदि) का आयोजन भी करवाया गया।
विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि मेले में दर्शकों के लिए “रस्साकसी, डांस, भांगड़ा, मटका दौड़, ढोल और कुछ खेलों का आयोजन भी करवाया गया।
इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई हरियाणावी संस्कृति पर आधारित झांकी, राम लक्ष्मण सीता एवं शंकर भगवान की धार्मिक झांकी तथा बच्चों द्वारा पेश किए गए गीत, कविता, भाषण, एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य तो बहुत ही आकर्षक रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, पूनम सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ, बच्चे एवं उनके अभिभावक भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद
यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।