सनसनीखेज: आम आदमी पार्टी के नेता ने की आत्महत्या

0
318
AAP Leader Commits Suicide
AAP Leader Commits Suicide

आज समाज डिजिटल, Sri Machiwada Sahib News:
खेतीबाड़ी सहकारी विकास बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन अजय पाल सिंह गिल्ल ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने घर पर ही फंदा लगा लिया। फिलहाल कारणों का पता नहीं लगा है।

परने की मदद से पंखे से लगाया फंदा

मिली जानकारी के अनुसार कल रात अजय पाल सिंह आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठकों में व्यस्त थे। करीब 9 बजे वे अढियाना स्थित अपने घर आए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में पत्नी और बेटी थी। वे प्रतिदिन की तरह सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आए। पत्नी के दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिला तो पत्नी ने खिडकी से देखा तो गिल का शव पंखे से लटक रहा था। पत्नी ने तुरंत रिश्तेदारों को सूचित किया। इस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचें। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी हरविंदर सिंह और थाना प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

हालातों को देखकर लगता है कि चेयरमैन अजय पाल गिल ने परने का फंदा बनाकर पंखे के साथ बांधा और फिर बेड पर बाल्टी रखकर आत्महत्या कर ली। उनके कमरे में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे कारणों का पता लग सके। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवारक सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही बने थे डायरेक्टर

माछीवाड़ा खेतीबाड़ी सहकारी विकास बैंक के कुछ दिन पहले हुए चुनाव में अजय पाल गिल्ल माछीवाड़ा जोन से डायरेक्टर बने थे और 2 दिन पहले ही उनको चेयरमैन नियुक्त किया गया था। पर आज उन द्वारा की आत्महत्या कारन सारा शहर हैरान है। मृतक अजय पाल गिल्ल का पुत्र न्यूजीलैंड व एक लडकी दुबई रहती है जिनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता अजय पाल सिंह खेतीबाड़ी विकास बैंक का चेयरमैन पद मिलने पर बहुत खुश थे और आपनी पार्टी के नेताओं को जल्द बढ़िया पार्टी देना चाहते थे।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन