Sri Lanka Tour of New Zealand : टेस्ट सीरीज के बाद पहला वनडे भी हारी श्रीलंका

0
392
Sri Lanka Tour of New Zealand

आज समाज डिजिटल, Sri Lanka Tour of New Zealand : न्यूजीलैंड दौरे पर गई श्रीलंका की टीम का बुरा दौर लगातार जारी है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से गवांने के बाद श्रीलंका की टीम पहले वनडे मैच में भी बुरी तरह से हार गई। हालांकि जब श्रीलंका ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करते हुए पहला टेस्ट मैच खेला था तो उसमें बहुत शानदार प्रदर्शन किया था।

यहां तक की उस टेस्ट मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर निकला था। लेकिन उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से श्रीलंका टीम की बैटिंग लाइनअप अपनी लय गवा बैठी और दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 58 रन से हार गई। इसके बाद पहले एक दिवसीय मैच में भी श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में मात्र 76 रन पर आॅलआउट हो गई। इस तरह से पहला एक दिवसीय मैच भी श्रीलंका 198 रन के विशाल अंतर से हार गई है

कल होगा सीरीज का दूसरा मैच

तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कल खेला जाएगा। अब यह देखना होगा कि श्रीलंका सीरीज में वापसी कर पाती है या न्यूजीलैंड की टीम सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाती है।

पहले एक दिवसीय मैच में औंधे मुंह गिरी श्रीलंकाई बैटिंग

पहले एक दिवसीय मैच में भी श्रीलंका की बैटिंग बुरी तरह से असफल रही। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 76 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के आठ बैटर दहाई का अंक छूने में भी कामयाब नहीं हो पाए। इसके साथ ही श्रीलंका टीम की तरफ से एंजलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : क्या पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करेगी अफगानिस्तान, पहले दो मैचों में दे चुकी मात

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीकी बनी T-20 में सबसे बड़ा टारगेट चेज करनी वाली टीम

ये भी पढ़ें :  WPL 2023 Eliminator Match : पत्नी एलिसा हीली को सपोर्ट करते नजर आए मिचेल स्टार्क, मुम्बई इंडियंस पहुंची फाइनल में

Connect With Us: Twitter Facebook