Sri Lanka On India-Canada Crisis: आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा, जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोप गलत : अली साबरी

0
281
Sri Lanka On India-Canada Crisis
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Sri Lanka On India-Canada Crisis, कोलंबो: भारत और कनाडा में टकराव के बीच श्रीलंका का रुख सामने आया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा के आरोपों को गलत बताते हुए  कहा है कि कनाडा आतंकियों को पनाह दे रहा है और उसके द्वारा भारत पर लगाए गए हत्या के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। गौरतलब है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कुछ दिन पहले भारत सरकार पर खालिस्तानी अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है और इसको लेकर दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक तनाव चल रहा हे।

ट्रूडो ने बिना किसी सबूत भारत पर आरोप लगाए

अली साबरी ने कहा कि कनाडा के पीएम ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के भारत के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ट्रूडो पहले भी ऐसे बेतुके आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले ट्रूडो ने श्रीलंका को लेकर भी ऐसा ही झूठ बोला था। कनाडाई पीएम ने दावा किया था कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था और यह बात सब जानते हैं। बता दें कि ट्रूडो ने 18 सितंबर को कनाडा की संसद में सिख नेता व खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था।

भारत की प्रतिक्रिया असमान, दृढ़ और सीधी

भारत में निवर्तमान श्रीलंकाई उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने कहा, मुझे लगता है कि भारत की प्रतिक्रिया असमान, दृढ़ और सीधी रही है। उन्होंने कहा, जहां तक हमारा सवाल है, हम इस मामले में भारत का समर्थन करते हैं।

18 जून को हुई थी निज्जर की हत्या

गौरतलब है कि निज्जर की हत्या 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई थी। इस बीच भारत ने भी कनाडा के एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को बताया कि निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook