नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्णा सी. सै. स्कूल महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं परीक्षा परिणाम में शानदार प्रर्दशन किया। स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 3 अगस्त मंगलवार को सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 360 विद्यार्थियों में 159 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। छात्रा नेहा ने 98.4 व छात्रा मधु ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व जिले का नाम गोर्वान्वित किया है। परीक्षा परिणाम में 20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अंक से अधिक एवं 48 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं छात्रा नेहा ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता श्रेष्ठता के प्रदर्शन का सर्वोतम माध्यम है सतत मेहनत व अथक प्रयास ही सफलता के नए आयामों को छूते है। सीबीएसई परीक्षा परिणामों में श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन यह सिद्ध करता है कि विद्यार्थी शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ठ पहचान कायम करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि ज्ञान वह सार्थी है जो कभी भी अपने सवार को अकेला नहीं छोडता है। मुसीबत तथा संकट के समय मनुष्य का सबसे बडा मित्र ज्ञान ही होता है। ज्ञान वह अचूक ढ़ाल है जिसे तलवार भी भेद नहीं सकती।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस परीक्षा परिणाम का सारा श्रेय विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों की कडी मेहनत व सच्ची लग्न को दिया है।