Sri Krishna School Sihama में हुआ साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0
129
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा
  • साइंस क्विज प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
  • विज्ञान ने मानव का जीवन सरल एवं प्रगतिशील बना दिया है – डॉ. बीरसिंह यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Sri Krishna School Sihama, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में साईंस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य अजीत सिंह द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता नरेंद्र फिजिक्स ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में साईंस क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सुभाषचंद्र बोस हाउस से खुशबू, हिमांशी, मुकुल, साहिल व तनुज, भगत सिंह हाउस से रितिका, तमन्ना, केशव, गौरव, पलक व रोनक तथा चंद्रशेखर आजाद हाउस से हिमांशी, जीया, ममता, प्रियंका, अंजली व रेणु ने भाग लियां। क्विज प्रतियोगिता में सुभाषचंद्र बोस प्रथम, भगत सिंह हाउस ने द्वितीय व चंद्रशेखर आजाद हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइंस एक ऐसा विषय है जो भावनाओं को शिखर तक पहुंचता है तथा ज्ञान वह शक्ति है जिससे किसी भी नामुमकिन कार्य को मुमकिन कर सकते है। उन्होंने कहा कि उचित मार्ग एवं सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन से किसी भी प्रतिभा को विलक्षण प्रतिभाओं में बदल सकता है। विज्ञान ने चिकित्सा, प्राकृति आपदा, अंतरिक्ष, गृहकार्य, शिक्षा व मनोरंजन, कृषि आदि को सरल एवं आसान बना दिया है तथा विज्ञान का योगदान बढ़ रहा है और नई चीजें उभर रही हैं।

इस मौके पर स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शरीर के आंतरिक भांगों को हम विज्ञान द्वारा ही हम समझ सकते है। उन्होंने कहा कि विज्ञान एक वरदान है या अभिशाप यह कहना और समझना बहुत मुश्किल है। अगर सही तरीके से देखा जाए तो विज्ञान मनुष्य जीवन के लिए एक वरदान रूप में साबित हुआ है तथा इसका दुरुपयोग किया गया तो एक अभिशाप भी है। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नरेंद्र ज्योग्राफी, सुशीला यादव, सुमन, देवेंद्र, गायत्री, भागीरथ, संजय, मधू सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का गांव नागल हरनाथ व बूचावास में स्वागत

यह भी पढ़ें  :Former Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal : लेमरिक्टेक यूनिवर्सिटी पंजाब ने खिलाड़ियों के नया मंच प्रदान किया सुखबीर बादल

Connect With Us: Twitter Facebook