Sri Krishna School Sihama में गणित क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
190
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में गणित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में गणित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।
  • कक्षा प्रथम व दूसरी के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
  • गणित क्विज प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस रहा प्रथम
  • शिक्षक एवं स्कूल का वातावरण विद्यार्थी के चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभाता है – डॉ. बीरसिंह यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Sri Krishna School Sihama,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में सोमवार को गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में कक्षा प्रथम व दूसरी के विद्यार्थियों के लिए गणित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें भगत सिंह हाउस से पुनित, विश्वास, निशिका, आयुष, रोनित, त्रिशा, श्री, सेजल, चंद्रशेखर आजाद हाउस से काव्या, विधी, मानसी, प्रिया, जिगर, पियुष, हितेन, अंतिम व सुभाषचंद्र बोस हाउस से ज्ञान, रिषिका, पूर्वी, मानसी, तान्या, यशवी, हिमांशी व वैदिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैथ क्विज प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस प्रथम, चंद्रशेखर आजाद द्वितीय व सुभाषचंद्र बोस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन मंजू द्वारा किया गया वहीं स्कोरर की भूमिका मिस स्वाति ने निभाई।

इस मौके पर स्कूल चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मैथ्स क्विज जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ उन्हें मानसिक रूप से बेहतर बनाती है तथा विद्यार्थियों के गणितीय व तार्किक कौशल में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी को माहौल उसके जीवन में प्रेरणा स्त्रोत बनकर आए शिक्षक एवं स्कूल का वातावरण विद्यार्थी के चहुमुखी विकास में अहम भूमिका निभाता है तथा विद्यार्थी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर करता है। विद्यार्थियों के ज्ञान को शिखर कर पहुंचाने के लिए श्रीकृष्णा स्कूल सदा तत्पर रहता है।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी, हिन्दी और इतिहास जैसे अन्य विषयों की तरह गणित भी उतना ही मनोरंजक है और इस तरह की प्रतियोगिताएं इसे और मजेदार बनाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अक्सर गणित से डरते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे भी विद्यार्थी हैं जो इससे डरते नहीं है बल्कि इसका आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में गणित के डर को दूर करने में मदद मिलेगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को स्टेशनरी देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्मृति शर्मा, मंजू, सुमन, सुमन बाई, लक्ष्मी, स्वाती सहित स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Narayan Seva Sansthan : राष्ट्रपति ने नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को दिया ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp यात्रा गांव भुरजट व धोली पहुंची।

Connect With Us: Twitter Facebook