Sri Krishna School Seehama : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में मातृदिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
187
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में मास्टर शैफ कार्यक्रम के दौरान घर से खाना बनाकर लेकर आई माताएं
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में मास्टर शैफ कार्यक्रम के दौरान घर से खाना बनाकर लेकर आई माताएं

Aaj Samaj, (आज समाज) Sri Krishna School Seehama , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में मातृदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूपमें स्कूल के चैयरमेन डॉ. बीरसिंह यादव उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते कॉर्डिनेटर सुशीला व स्मृति रानी ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में मातृ दिवस को लेकर मास्टर शैफ, म्यूजिकल चेयर एवं बच्चों व माताओं के साथ रैप व डांस सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मास्टर शैफ कार्यक्रम के दौरान बच्चों की माताएं घर से खाना बनाकर लेकर आई वहीं माताओं एवं विद्यार्थियों ने म्यूजिकल चेयर व रैंप वॉक में शानदार प्रस्तुतियां दी। कॉर्डिनेटर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कक्षा प्रथम से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मां परिवार की रीढ़ होती हैं जो पूरे परिवार को बांधती हैं मां हमें दुनिया का सामना करने का आत्मविश्वास देती हैं और हमें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी मां एक मूर्तिकार की तरह काम करती है जो अपने बच्चों को सुंदर मूर्तियों में ढालती है जिन्हें समाज में बहुत सराहा जाता है और सम्मानित किया जाता है।

इस अवसर पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मां का स्थान भगवान से कम नहीं है। मां ने हमें जीवन दिया और हमें अपने पैरों पर खड़ा किया। मां थके होने के बावजूद भी निस्वार्थ प्रेम करती है। उन्होंने कहा कि मां के लिए उसका बच्चा ही पूरी दुनिया होता है तथा एक मां अपने बच्चें को विश्व पटल पर उसकी पहचान दिलाती है। मां अपने बच्चों के लिए गर्भ से लेकर जीवन भर तक संघर्ष करती रहती है।

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मां को धरती पर भगवान का रूप कहा जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में मां की अलग ही अहमियत होती है तथा मां एक संरक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में भी काम करती है, जो दुनिया को अपनी संतान से परिचित कराती है तथा उनकी भलाई भी सुनिश्चित करती है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें : Birth anniversary of Shree Gyananand Maharaj : करनाल में 15 मई को मनाया जाएगा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का जन्मोत्सव

Connect With  Us: Twitter Facebook