• योगा कैंप में प्रदेभ भर से भाग रहे हैं योगार्थी
  • कैंप के पांचवें दिन भी योगार्थियों ने किया योगा का अभ्यास

Aaj Samaj (आज समाज), Sri Krishna School Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में मंगलवार से सात दिवसीय योगा नेशनल कैंप जारी है। इस बारें में जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कैंप निदेशालय सैकेंडरी शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ मे 30 मई से 5 जून तक सात दिवसीय योगा नेशनल कैंप जारी रहेगा। इस कैप में प्रदेश के योग में भाग लेने वाले योगार्थी भाग ले रहे हैं।

क्या कहना है एईओ

एईओ रमेश चंद्र ने बताया कि यह नेशनल योगा कैप जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टि. द्वारा प्रदेश भर से आए योगार्थियों के लिए खान-पान एवं रहन सहन की सुविधा दी जा ही है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 06 जून को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

क्या कहना है कि योगार्थियों का

योगार्थी आसिफ, नितिन, युक्त, गौरव, प्रतीक, गौरव सैनी का कहना है कि श्रीकृष्णा ग्रुप द्वारा रहन सहन व खान पान की उतम व्यवस्था की हुई है जो कि बहुत सराहनीय है। योग शिविर कोचों द्वारा शानदार योग के प्रति अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक व सायं 4 बजे से लेकर 7 बजे तक योगाभ्यास करवाया जा रहा है। अभ्यास के दौरान श्रीकृष्णा ग्रुप के खेल परिसर एवं उनकी व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। वे योगाभ्यास के बाद कुछ समय स्कूल खेल परिसर में बीता रहे हैं।

योग शिविर मे ये दे रहे प्रशिक्षण

श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में लड़कों को कैथल से शमशेर डीपीई द्वारा प्रशिक्षण शिविर में विशेषतौर पर योगाभ्यास करवाया जा रहा है वहीं लड़कियों को भिवानी से विद्या डीपीई द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगामी 6 जून को दिल्ली में होने में प्रतियोगिता में भाग लेकर हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

क्या कहना है प्राचार्य का

प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने प्रदेशभर से आए योगार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप शिक्षा के साथ खेलों एवं प्रशिक्षण में हमेशा ही अव्वल रहा है। श्रीकृष्णा ग्रुप में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी एवं योगार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे है तथा खेलों से राष्ट्र का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal ने कांग्रेस पर कसा तंज कहा नाच न जाने आंगन टेढ़ा

यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद

Connect With Us: Twitter Facebook