• अथक मेहनत, सतत प्रयास ही श्रीकृष्णा ग्रुप के सफलता का है मूल मंत्र

Aaj Samaj (आज समाज), Sri Krishna School , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा की दो छात्राओं ने सिल्वर जोन साईंस ओलम्पियाड़ शानदार प्रदर्शन कर स्कूल एवं जिले का नाम गोर्वांवित किया है। इस बारें में जानकारी देते स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह ने बताया कि सिल्वर जोन ओलम्पियाड़ की परीक्षा बीते माह 15 दिसम्बर को आयोजित की गई थी।

जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के कक्षा बारहवीं की छात्रा मुस्कान ने प्रदेश स्तर पर 5वीं रैंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि छात्रा मुस्कान पुत्री रविंद्र व मुस्कान पुत्री देवेंद्र ने जोनल स्तर पर 80, 80 व ओवर ऑल 130-130 रैंक प्राप्त की।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साईंस वह विषय है जो संभावनाओं को शिखर तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं ने यह साबित कर दिया है कि उचित मार्गदर्शन व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किसी भी प्रतिभा को विलक्षण प्रतिभाओं मे बदल सकता है।

सी.वी. रमन, हरगोविंद सिंह खुराना व ए.पी.जे अब्दुल कलाम के महान पद चिन्हों पर चलकर श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वे किसी परिचय का मोहताज नहीं है अथक मेहनत, सतत प्रयास ही हमारी सफलता का मूल मंत्र है।

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर के.एन.दास ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल शिक्षा जगत में अपनी अलग ही पहचान रखता है। ज्ञान वह अथहशक्ति है जिससे किसी भी नामुमकिन कार्य को मुमकिन कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमारा काम ही कर्म है कर्म ही हमारी पहचान है।

जो हमें महेंद्रगढ़ के दूसरे स्कूलों से अलग प्रर्दशित करता है। श्रीकृष्णा स्कूल विद्यार्थियों में नई सोच, उच्च शिक्षा, बेहतर संस्कार डालकर उन्हें कठिन परिश्रम करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर सुशीला यादव कोऑर्डिनेटर, स्मृति रानी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

यह भी पढ़ें  : National Deworming Day : 15 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook