श्री गुरू तेग बहादुर साहिब देश के सच्चे महानायक : डा. मिड्ढा Sri Guru Tegh Bahadur Sahib

आज समाज डिजिटल,जींद:

Sri Guru Tegh Bahadur Sahib: जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भारत को आजाद करवाने में देश के महान क्रांतिकारी श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान अविस्मरणीय है। श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का नाम देश के उन महान नायकों में शामिल है जिनके आदर्शों से स्वाभीमानी एवं स्वालंबी जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार सायं को डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा Sri Guru Tegh Bahadur Sahib

विधायक ने कहा कि संत, महात्मा, गुरू हम सबकी सांझी विरासत होते है। गुरुओं ने मानवता की भलाई के लिए जो कुर्बानियां दी, उस बलिदान की गौरव गाथा युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी गुरूओं के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के लिए आगे आ सकें। इस दिशा में आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में होने वाला श्री गुरु तेग बहादुर शताब्दी समारोह उदाहरण बनेगा।

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर केवल एक संप्रदाय या समाज के गुरु नहीं थे यह समस्त मानवता के गुरु थे उन्हें हिंद की चादर ही नहीं मानवता की चादर कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने मौजूदा लोगों का आहवान किया कि पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पूरे जींद जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

श्री गुरू तेग बहादुर साहिब की गौरवमयी जीवनी एवं साहसिक कृत्यों को दर्शाया Sri Guru Tegh Bahadur Sahib

डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि सिख समाज ने हमेशा धर्म व देश की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य किए है। उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के पोतों संत बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित करने के लिए सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम में समस्त सिख संगत की ओर से विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा को सरोपा और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकैडमी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन किया गया। जिसमें श्री गुरू तेग बहादुर साहिब की गौरवमयी जीवनी एवं साहसिक कृत्यों को दर्शाया गया।

Connect With Us : Twitter Facebook