डरोलीकलां फुटबाल टीम को अनुशासन भंग करने के लिए लाइफटाइम टूर्नामेंट से किया निष्कासित: टूर्नामेंट कमेटी

0
318
Sri Guru Hargobind Football Tournament Committee
Sri Guru Hargobind Football Tournament Committee

जगदीश , Nawanshahr News : सिख नेशनल कालेज बंगा में चल रहे श्री गुरु हरगोबिन्द फुटबाल टूर्नामेंट में फाइनल मैच के दौरान फुटबाल टीम ड्रोली कला के खिलाडि़यों ने रेफरी कोच तथा खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान में अभद्र व्यवहार किया ।

ये भी पढ़ें :  डीईटीसी आफिस में रेड, एक्साइज इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान में अभद्र व्यवहार

कोच सती ज़िंदोंवालिया ने जानकारी देते बताया के फाइनल मैच के दौरान ड्रोली कलम की टीम को उन अनुशासन भंग न करने के लिए नसीहत दी गई ।खिलाडि़यों को रेड कार्ड दिए गए ।खेल भावना को दुर्भावना में बदलते हुए ड्रोली कलां की टीम ने मनमानी की । 10 मिनट तक खेल रोक कर टूर्नामेंट कमेटी ने डरोली कलां के कोच तथा खिलाडिय़ों को समझाया । आखिर टूर्नामेंट कमेटी ने डोलीकलां की टीम को डिस्क्वालीफाई घोषित करते हुए जींदोवाल की फुटबाल टीम को विजेता घोषित किया । उधर दैनिक जागरण के साथ डोरली कला के कोच में खिलाडि़यों ने कोई बात नहीं की । ना ही डोली ट्रोला की टीम ने लाइफटाइम के लिए श्री गुरु हरगोबिन्द खालसा टूर्नामेंट से निष्कासित करने पर को 1 प्रतिक्रिया जहर की ।

ये भी पढ़ें : कबीर कालोनी निवासी राजमिस्त्री के ब्लाईंड मर्डर केस का खुलासा