अंडर 15 कैटेगरी में जगतपुर की टीम ने जीता श्री गुरु हरगोबिन्द फुटबाल टूर्नामेंट

0
476
Sri Guru Hargobind Football Tournament

जींदोवाल की टीम रही रनर अप

जगदीश ,नवांशहर:

श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित श्री गुरु हरगोबिन्द खालसा फुटबाल टूर्नामेंट सिख नेशनल कालेज बंगा के खेल के मैदान में वीरवार रात्रि संपन्न हुआ । इस फुटबाल टूर्नामेंट में अंडर 15 कैटेगरी के तहत खेलते हुए जगतपुर की टीम ने जींदोवाल की टीम के ख़िलाफ़ 4 गोल की बढ़त बनाकर मैच जीता । जबकि जींदोवाल की टीम ने मात्र दो गोल ही किए । विजेता जगतपुर की टीम को 4100 रूपए नगद ट्रॉफी प्रदान की गई ।उधर रनरअप रही जींदोवाल की टीम को 31सौ रूपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करने की रस्म कुलजीत सिंह सरहाल, डॉ हरमिदर सिंह डा परमिदरसिंह, डॉ बेदी ,कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह प्रिंसिपल हरजीत सिंह ,केहर सिंह थांदी ,परमजीत सिंह ,अवतार सिंह ,जतिंदर सिंह ,मनजिंदर सिंह ,बाबा जसदीप सिंह मंगा , बीएसपी बंगा डा गुरप्रीत सिंह, ,प्रोफेसर जगदीश, सुखबीर सिंह, सोनू पंडित, शामिल हैं ।

 जागतपुर की टीम फुटबालर समीर के कारण जीती

Sri Guru Hargobind Football Tournament

नवांशहर । सिख कालेज कालज बंगा के मैदान में चल रहे श्री गुरु हरगोबिन्द फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी की ओर से करवाए जा रहे श्री गुरु अर्जुन देव को समर्पित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल जगतपुर तथा जीदोवाल की टीम के बीच खेला गया । जगतपुर की टीम की तरफ से खेलते हुए अंडर कैटागरी 15 के तहत खिलाड़ी समीर ने 1 के बाद 1 गोल करते हुए 4 गोल जींदोवाल टीम के खिलाफ किए ।फुटबॉलर समीर के कारण जगतपुर की टीम अंडर 15 कैटेगरी का फुटबाल टूर्नामेंट जीतने में सफल रही । जीदोवाल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी तथा श्री गुरु हरगोबिन्द फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी ने समीर की खेल भावना की प्रशंसा की । उधर खटकड़ कलां बाबा जवाहर सिंह स्थान के प्रमुख बाबा जसदीप सिंह मंगा ने कहा कि फुटबालर समीर को देश का भविष्य है।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण