आज समाज डिजिटल, SRH vs KKR IPL 2023 : IPL 2023 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हरा दिया। हैदराबाद को यह मैच जिताने में हैरी ब्रूक और एडेन मार्करम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मयकं अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी के जल्दी आउट होने के बाद दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की, तो वहीं ब्रूक ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेल टीम को एक मजबूत टारगेट तक पहुंचाया।

हैरी ब्रुक के नाबाद 100 और मार्करम के 50 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया। ब्रुक ने 55 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं केकेआर की टीम कप्तान नीतिश राणा की 75 रन और पिछले मैच में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी।

गौरतलब है कि मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीशा राणा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एक दम गलत साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं।

तो वहीं हैरी के अलावा हैदराबाद की ओर से कप्तान एडेन मार्करम ने 50 और अभिषेक शर्मा ने 32 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर कोलकाता की ओर से गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 3 और वरूण चक्रवर्ती ने 1 विकेट हासिल किया।

इसके बाद हैदराबाद से मिले 229 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 207 रन ही बना पाई और मैच को 23 रनों से गंवा दिया।

केकेआर की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान नीतीश राणा ने 75 तो नारायण जगदीशन 36 रन बनाए। दूसरी ओर रिंकू सिंह 31 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे, पर वो अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए। तो वहीं इस मैच जीत दर्ज करने के बाद अब हैदराबाद की चार मैचों में 2 हार और 2 जीत हो गई हैं।

आंद्रे रसेल की मांसपेशियों में आया खिंचाव

वहीं आंद्रे रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेंदबाजी के दौरान अपना तीसरा ओवर पूरा नहीं कर पाये थे, लेकिन वह बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि छह गेंद खेलकर मार्कंडेय की गेंद पर आउट हो गये। वहीं राणा की 41 गेंद की पारी का अंत 17वें ओवर में नटराजन ने किया। इससे कप्तान और रिंकू के बीच 39 गेंद में 69 रन की साझेदारी समाप्त हुई।

ये भी पढ़ें : Apple का भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा मुम्बई में, दूसरा स्टोर भी हुआ कंफर्म, देखें शानदार तस्वीरें

Connect With Us: Twitter Facebook