Squash Championship: Tanvi Khanna upset Sunayna: स्क्वाश चैम्पियनशिप: तन्वी खन्ना ने सुनयना को हराकर उलटफेर किया

0
342

नई दिल्ली। दिल्ली की तन्वी खन्ना ने शुक्रवार को दूसरी वरीयता प्राप्त सुनयना कुरूविला को पांच गेम तक चले मुकाबले में हराकर उलटफेर किया, जिससे वह 77वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप के महिला एकल फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं। पुरुष और महिला वर्गों के शीर्ष वरीय -सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा- ने आसान जीत से फाइनल में प्रवेश किया जबकि अनुभवी हरिंदर पाल संधू को अभिषेक प्रधान से हार का सामना करना पड़ा।
महिलाओं के सेमीफाइनल में तन्वी खन्ना ने स्थानीय खिलाड़ी सुनयना को 11-6, 3-11, 11-8, 8-11, 12-10 से हराकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष सेमीफाइनल में 12 बार के चैम्पियन घोषाल ने अभय सिंह को 11-9, 11-1, 11-8 से हराया और अब वह फाइनल में अभिषेक प्रधान से भिड़ेंगे, जिन्होंने संधू को मात दी। महिलाओं के सेमीफाइनल में 17 बार की चैम्पियन जोशना ने दिल्ली की सान्या वत्स को 11-9, 11-7, 11-4 से शिकस्त दी और अब उनका सामना फाइनल में तन्वी से होगा।