सपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार, अखिलेश यादव ने की घोषणा
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव आने वाले साल में होने जा रहे हैं। इसी के चलते चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है। वर्तमान में कई समीकरण गलत साबित हो रहे हैं और कई नए समीकरण बन रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि सपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिनिधि नहीं उतारेगी और आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देगी।
सभी 70 सीट पर लड़ेगी आप
आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी ने मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को उतारा है। ग्रैटर कैलाश से मंत्री सौरभ भारद्वाज प्रत्याशी हैं। बाबरपुर से मंत्री गोपाल राय और तिलक नगर से जरनैल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। सत्येंद्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से, सोम दत्त सदर बाजार से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पार्टी ने मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा से चुनाव मैदान में उतारा है।
आप ने किए प्रत्याशियों के नाम घोषित
पांच मुस्लिम समुदाय से उम्मीदवार उतारे हैं। 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। यानी 15 फीसदी महिलाओं को जगह दी है। अब आप ने 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी ने पहली सूची में 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया था। वहीं, दूसरी सूची में 20 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए। पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में एक नाम की घोषणा की थी। चौथी व अंतिम सूची में 38 नामों की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार