लखनऊ। सत्ताधारी दल के सदस्यों द्वारा कानून हाथ में लेने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व की यदाकदा फटकार से भी अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। मायावती ने ट्वीट किया, ”देशभर में हर स्तर पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से कानून को खुलेआम हाथ में लेकर अराजकता फैलाई जा रही है, वह लगातार गंभीर चिन्ता का विषय बना हुआ है।” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेतृत्व की यदाकदा फटकार से अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और न ही आगे कोई गारंटी है।’’ बसपा प्रमुख की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस कड़े संदेश के बाद आयी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुव्यर्वहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।