नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ एवं विरेन्द्रा फाउंडेशन एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे गौशालाओं में लम्पी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी कुलताजपुर की गौशाला में जीवाणु नाशक स्प्रे एवं फागिंग की गई। यह अभियान डॉ. महेंद्र सिंह एवं डॉ. देवेंद्र सिंह की देख-रेख में चलाया गया। इस अभियान के दौरान वैज्ञानिकों एवं पशु चिकित्सकों द्वारा गौशाला के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। गौशाला प्रबंधकों को बताया गया कि जिन पशुओं में लम्पी रोग के लक्षण जैसे तेज बुखार, आंख-नाक से पानी आना, शरीर में विशेष प्रकार की गांठे बनना आदि दिखाई दें, तो उसे जल्द से जल्द अलग करना चाहिए दर्द एवं बुखार की गोली दे, एवं जल्द से जल्द पशु चिकित्सक की सलाह से इलाज शुरू करें जिससे यह रोग स्वस्थ पशुओं में न फैले ।
बाहरी परजीवीओ के नियंत्रण के लिए साफ सफाई बनाए रखें
पशुओं की रोगों से प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु प्रतिदिन खनिज मिश्रण दें । स्वस्थ पशुओं में बाहरी परजीवीओ के नियंत्रण के लिए साफ सफाई बनाए रखें, पानी का जमाव ना होने दें, पशु बाड़े में कूलर पंखें आदि का इंतजाम करें विशेषकर सुबह एवं शाम के समय मक्खी, मच्छरों, चिचड़ इत्यादि का ध्यान रखें। गौशाला प्रबंधकों को बताया गया कि बाहरी पशुओं का आवागमन नियंत्रित करें विशेषकर पड़ोसी राज्य से आई गायों को ना लें। यदि कोई पशु गौशाला में आता भी हैं तो उसे अलग से निगरानी बाड़े में रखने की सलाह दी गई । साथ ही गौशाला में मच्छर आदि परजीवीओ के नियंत्रण हेतु नीम आदि का इस्तेमाल करें ।
ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा
ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित
ये भी पढ़ें : प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर