Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

0
376
Womens IPL Auction 2023

आज समाज डिजिटल, Womens IPL Auction 2023 : पुरुष खिलाड़ियों की तरह ही महिला खिलााड़ियों पर भी खूब धन वर्षा हुई है। बीते कल मुंबई में विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुए आक्शन के दौरान टीमों ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा उनमें से 15 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहले ही सीजन में 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए मिले। जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बोली मिली उनमें 9 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी रहीं।

कल हुए इस आक्शन में स्मृति मंधाना (Smrti Mandhaana) को सबसे ज्यादा पैसे देकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया। इसके लिए बेंगलुरु ने उनके लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए की बोली लगाई। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर को उनकी टीमों ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा।

हरमनप्रीत से ज्यादा महंगी रही शैफाली वर्मा

इस आक्शन में जिन महिला खिलाड़ियों को टीमों ने महंगे दाम पर खरीदा उनमें शैफाली वर्मा 2 करोड़, पूजा वस्त्राकर 1.9 करोड़, रिचा घोष 1.9 करोड़, हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ रहीं। इसके अलावा विदेश खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर के अलावा बेथ मूनी 2 करोड़, सोफी एक्लेस्टोन 1.8 करोड़, एलिस पेरी 1.7 करोड़ रुपए में बिकी।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : Aero India 2023 : यह एक शो नहीं, बल्कि भारत की ताकत : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook