दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 पर ऑलआउट, वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए 246 रन

0
318
West Indies vs South Africa 1st Test

आज समाज डिजिटल, West Indies vs South Africa 1st Test : वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 116 रन पर सिमट गई। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 342 रन बनाए थे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की पहली पारी 212 रन पर सिमट गई थी। जिसके चलते मेजबान टीम को 130 रन की मजबूत बढ़त मिल गई थी। पहली पारी की बढ़त के चलते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के सामने सम्मानजनक लक्ष्य रखने में कामयाब रही।

दूसरी पारी में बिखरी अफ्रीका की बैटिंग

पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मैच की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। कोई भी बैटर टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 116 रन पर आउट हो गई। पहली पारी के शतकवीर मैरकम दूसरी पारी के लिए भी टीम के टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 47 रन की पारी खेली। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। टीम के आठ बैटर तो दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहे।

कीमार रोच रहे सबसे सफल गेंदबाज

वेस्टइंडीज की तरफ से कीमार रोच ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बैटर्स को खूब छकाया। उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 ओवर में 47 रन देकर पांच विकेट लिए। वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 28 ओवर में सिमट गई।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए महत्वपूर्ण है यह सीरीज

वेस्टइंडीज की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर इस मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच खेलने हैं यदि साउथ अफ्रीका दोनों टेस्ट मैच अच्छे मार्जिन से जीत लेती है और भारत अपनी सरजमीं पर चल रही टेस्ट सीरीज में दो मैच हार जाती है तो दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 3rd Test Match : इंदौर टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी, आस्ट्रेलिया को 197 रन पर किया आउट

ये भी पढ़ें : क्या 4-0 से जीतेगी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook